Class 10 Hindi Chapter 1 Objective Questions For 2025 Board Exam, बोर्ड परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण प्रश्न

class 10 hindi chapter 1 objective questions, class 10 hindi chapter 1 objective questions in hindi bihar board, bihar board class 10 hindi chapter 1 objective questions, class 10 hindi chapter 1 objective questions in hindi

Class 10 Hindi Chapter 1 Objective Questions For Board Exam, बोर्ड परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण प्रश्न

1. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा ’ के लेखक कौन हैं?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) राम मनोहर लोहिया
(d) भीमराव अंबेदकर

d

2. श्रम विभाजन और जाति प्रथा गध की कौन सी विधा हैं ?
(a) कहानी
(b) भाषण
(c) निबंध
(d) ललित निबंध

c

3. श्रम विभाजन कैसे समाज की अवश्यकता हैं?
(a) सभ्य समाज की
(b) असभ्य समाज की
(c) दोनो सही है
d) सभी गलत है

a

4. श्रम विभाजन और जाति प्रथा शीर्षक निबंध का भाव क्या है ?
(a) जाति प्रथा की व्यर्थता
(b) छुआछूत
(c) भेदभाव
(d) इनमे से कोई नहीं

a

5. भारतीय संविधान के निर्माता किसे कहा गया है?
(a) मैक्समुलर को
(b) महात्मा गांधी को
(c) भीमराव अंबेदकर को
(d) बिरजू महाराज को

c

6. डॉ भीमराव अंबेदकर ने किस प्रथा को आर्थिक पहलू से खतरनाक माना हैं ?
(a) सती प्रथा
(b) दहेज प्रथा
(c) बाल –विवाह प्रथा
(d) जाति प्रथा

d

7. भीमराव अंबेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था?
(a) ब्राह्मण परिवार में
(b) क्षत्रिय परिवार में
(c) दलित परिवार में
(d) इनमे से कोई नहीं

c

8. भीमराव अंबेडकर के प्रेरणास्त्रोत रहे है ?
(a) बुद्ध
(b) कबीर
(c) ज्योतिबा फुले
(d) उपर्युक्त सभी

d

9. अंबेदकर के अनुसार भाईचारे का वास्तविक रूप है –
(a) शहद की तरह
(b) दूध –पानी के मिश्रण की तरह
(c) शक्कर –पानी का मिश्रण
(d) इनमें से सभी

b

10. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म कब हुआ ?
(a) 14 अप्रैल 1891
(b) 3 दिसंबर 1984
(c) 5 अक्टूबर 1869
(d) 4 अप्रैल 1891

a

Class 10 Hindi Chapter 1 Objective Questions For 2025 Board Exam

11. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म कहा हुआ था ?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) बिहार

b

12. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर के अनुसार आदर्श समाज किसे कहा जाता हैं ?
(a) समता पर आधारित
(b) बंधुत्व पर आधारित
(c) स्वंतत्रता पर आधारित
(d) सभी कथन सत्य है

d

13. जाति प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों?
(a) रुचि पर आधारित होने के कारण
(b) रुचि पर आधारित नही होने के कारण
(c) भेद –भाव के कारण
(d) शोषण के कारण

b

14. जाति प्रथा श्रम विभाजन के साथ –साथ किसका रूप लिए हुए हैं ?
(a) स्वंत्रता का
(b) भ्रातृत्व का
(c) श्रमिक विभाजन का
(d) इनमें से कोई नही

c

15. ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता,भ्रातृत्व पर आधारित होगा ’ किसने कहा ?
(a) मैक्समुलर
(b) भीमराव अंबेदकर
(c) बिरजू महाराज
(d) इनमें से कोई नहीं

b

16. सभ्य समाज की अवश्यकता क्या हैं?
(a) जाति –प्रथा
(b) श्रम –विभाजन
(c) अणु– बम
(d) दूध –पानी

b

Class 10 Hindi Chapter 1 Objective Questions बोर्ड परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण प्रश्न

17. भाईचारे का दूसरा नाम क्या हैं?
(a) लोकतंत्र
(b) श्रम
(c) समूह
(d) राजतंत्र

a

18. भारत में जाति प्रथा का मुख्य कारण क्या है?
(a) गरीबी
(b) अमीरी
(c) बेरोजगारी
(d) रोजगार

c

19. ‘ बुद्धा एंड हिज धम्मा ’ एंव ‘हु आर शुद्राज ’ के लेखक कौन हैं?
(a) भीमराव अंबेदकर
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) मैक्समुलर
(d) गुणाकर मुले

a

20. भीमराव अंबेदकर ने भारत की बेरोजगारी का प्रमुख एंव प्रत्यक्ष कारण किसे माना है ?
(a) कार्य –अकुशलता
(b) जाति प्रथा
(c) प्रति कुल परिस्थितियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं

b

Class 12th History Objectives

Leave a Comment