Class 10 Hindi Chapter 3 Objective Questions In Hindi, सभी प्रश्न यही से आयेगा

class 10 hindi chapter 3 objective questions in hindi, 10 hindi chapter 3 objective questions
class 10 hindi objective questions, bihar board class 10 hindi objective question 2025
class 10 hindi objective question 2025, bihar board solution class 10 hindi objective, bihar board class 10 hindi objective question

Class 10 Hindi Chapter 3 Objective Questions In Hindi 2025 Exam

1.भारत से हम क्या सीखें पाठ गध की कौन सी विद्या है ?
(a) कहानी
(b) निबंध
(c) साक्षात्कार
(d) भाषण

d

2. भारत से हम क्या सीखे भाषण का हिन्दी रूपांतरण किसने किया हैं ?
(a) अमरकांत
(b) डॉ भवानीशंकर त्रिवेदी
(c) रामविलास शर्मा
(d) मैक्समूलर

b

3. भारत में प्राचीन काल में स्थनीय शासन की कौन सी प्रणाली प्रचलित थी?
(a) स्थानीय शासन
(b) सरदार शासन
(c) शासन व्यवस्था नहीं था
(d) सभी असत्य हैं ?

a

4. भारत की सर्वाधिक आबादी कहाँ बसती हैं ?
(a) महानगरों में
(b) शहरों में
(c) सरायों में
(d) गावों में

d

5. मैक्समुलर कहाँ के रहने वाले थे ?
(a) इंग्लैंड
(b) जर्मनी
(c) अमेरिका
(d) श्रीलंका

b

6. मैक्समुलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहा होता है?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) मद्रास
(d) ग्रामीण भारत में

d

7. मैक्समुलर थे ?
(a) भारतभक्त
(b) संस्कृतानुरागी
(c) वेदों के प्रती अगाध आस्था रखने वाले
(d) सभी

d

8. मैक्समुलर ने कालिदास के किस पुस्तक का जर्मन ने अनुवाद किया ?
(a) रघुवंश
(b) मेघदूत
(c) अभिज्ञानशाकुंतल
(d) सभी सही है

b

9. किसे वेदांतियो का वेदांती कहा ?
(a) विवेनंद को
(b) शंकराचार्य को
(c) मैक्समुलर को
(d) इनमे सभी को

c

10. मैक्समुलर ने ……. वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविधालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया ?
(a) पंद्रह
(b) सोलह
(c) सत्रह
(d) अठारह

d

11. यूनान व रोम के सम्पूर्ण साहित्य से कही अधिक विशाल है –
(a) संस्कृत भाषा और साहित्य
(b) उर्दू साहित्य
(c) जर्मन भाषा और साहित्य
(d) रूसी भाषा और साहित्य

a

12. दारिस क्या है ?
(a) सोने के सिक्के
(b) चांदी के सिक्के
(c) तांबे के सिक्के
(d) इनमे से कोई नहीं

a

13. सच्चा भारत कहा बसता है ?
(a) शहरों में
(b) गलियों में
(c) खलिहानों में
(d) गावों में

d

14. वारेन हेस्टिंग्स कहा का गवर्नर जनरल था ?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) जर्मनी
(d) यूनान

a

15. विशाल भारत संपत्ति और किस चीज की खान है ?
(a) कोयले की
(b) हीरे की
(c) प्राकृतिक सुषमा की
(d) वन संपदा की

c

Class 10 Hindi Chapter 3 Objective Questions In Hindi, सभी प्रश्न यही से आयेगा

16. पारसियों के धर्म का क्या नाम है ?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) वैदिक
(d) इनमे से कोई नहीं

d

17. हकर्स थे ?
(a) भू –वैज्ञानिक
(b) वनस्पति वैज्ञानिक
(c) जंतु वैज्ञानिक
(d) विधी शास्त्री

b

18. मैक्समुलर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1823
(b) 1783
(c) 1825
(d) 1826

a

19. सर विलियम जोन्स समुंद्री यात्रा करते हुए भारत कब पहुंचे थे ?
(a) 1824
(b) 1783
(c) 1900
(d) 1650

b

20. मेघदूत का जर्मन अनुवाद किसने किया ?
(a) ईश्वर पटेलिकर ने
(b) रूसो ने
(c) मैक्समुलर ने
(d) कोई नहीं

c

Class 10 Hindi Chapter 3 Objective Questions In Hindi For 2025 Board Exam

S.Nपाठ का नाम (गद्य खंड)
1.श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा
2.विष के दाँत
3.भारत से हम क्या सीखें
4.नाख़ून क्यों बढ़ते हैं
5.नागरी लिपि
6.बहादुर
7.परंपरा का मूल्यांकन
8.जित – जित मैं निरखत हूँ
9.आविन्यों
10.मछली
11.नौबतखाने में इबादत
12.शिक्षा और संस्कृति

Leave a Comment